icds-wcd.nic.in Website पर अपना आंगनवाड़ी केंद्र Check करना सीखे


icds-wcd.nic.in Website पर अपना आंगनवाड़ी केंद्र कैसे Check करें 

नमस्कार ! जैसा की हम सब जानते ही है की icds की Full form Integrated Child Development Services है यानि हिन्दी में इसको  एकीकृत बाल विकास सेवा कहा जाता है इस योजना का उद्देश्य 6 वर्ष से कम के बच्चो एवं उनकी माताओ को कुपोषण एवं स्वस्थ्य संबंधी समस्याओ से निपटना है तथा यह एक प्राथमिक सामाजिक कल्याण योजना है ।  

पूरे भारत में इस सेवा को गाँव व शहर में केन्द्रो के माध्यम से इस योजना का लाभ प्रदान काफी समय से इस योजना के अन्तर्गत आने वाले सभी 6 वर्ष से कम के बच्चो एवं उनकी माताओ को सफलता पूर्वक दिया जा रहा है । 
 जानते है की कसे Anganwadi workers/कर्मचारी या कोई भी व्यक्ति कैसे Anganwadi Centre की लिस्ट देख सकते है आइये जानते है Step By Step. 

दिये गए Link को पर Click करें  https://icds-wcd.nic.in/icdsawc.aspx 
  1. State चुने 
  2. District चुने 
  3. Project चुने  
  4. Security Pin दर्ज़ करें 
  5. Search पर Click करें 

बहतर समझने के लिए नीचे दिये गए इमेज को ध्यान से देख कर भी आप समझ सकते है -
icds-wcd.nic.in Website  पर अपना आंगनवाड़ी केंद्र Check करना सीखे
उम्मीद है की आप बड़ी ही आसानी से आंगनवाड़ी केंद्र को Check करना सीख गए होंगे, इसी तरहा की अन्य किसी जानकारी के लिए आप हमें नीचे Comment कर पूछ सकते है ध्न्यवाद !



Post a Comment