How to Track Pan Card, पैन कार्ड का Status कैसे जाने ?
Hello Friends !
आज की इस पोस्ट में आप जानेगें की आप अपने या किसी के भी Pan Card को चाहे वो UTIitsl से बना हो या फिर NSDL से तो दोनो में से किसी से भी बना हो उसको Track यानि उसका पता कैसे लगये की वो बना है के नहीं ओर अगर बन गया है तो वो कहाँ तक पाहुचा तो में आप इस पोस्ट में Pan Card को Track कैसे करते है यें जानेगें ।
1. How to Track Pan Card, UTIitsl
तो सबसे पहले हम UTI के जरिये Apply किए गए Pan Card को Track करना जानेगें, कृपया नीचे दिये गए Steps के अनुसार आप Pan Card Track कर सकते है ।
- Go to The Website https://www.trackpan.utiitsl.com/
- Enter Pan Card Application/Coupon Number या Pan Card Number डाले
- Date Of Birth डाले
- Captcha Code डाले
- Submit के बटन पर Click करे
2. How to Track Pan Card, NSDL
अब हम NSDL के जरिये Apply किए गए Pan Card को Track करना जानेगें । कृपया नीचे दिये गए Steps के अनुसार आप Pan Card Track कर सकते है ।
- Go to The Website https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html
- Appliction के प्रकार को चुने Pan New या Change Request
- Acknowledgement Number डाले
- Captcha Code डाले
- Submit के बटन पर Click करे
आशा करता हूँ के आप दी गयी जानकारी के अनुसार अपने या किसी के भी Pan card को Track करना सीख गए होंगे तथा आगे किसी भी जानकारी के लिए आप आप Comment box में अपना Question लिख सकते है ।
1 Comments
It’s my fortune to go to at this blog and realize out my required stuff that is also in the quality.
ReplyDeleteweb design agency San Francisco
Post a Comment