OnePlus 6
OnePlus मोबाइल मेकर कंपनी अपने नये हैंडसेट
OnePlus 6 की मुंबई में 17 मई को हुई इवेंट के मुताबिक कंपनी अपने इस हैंडसेट को इंडिया में 21 मई 2018 को लांच करने जा रही है जानकारी के मुताबिक कंपनी ने OnePlus 6 को 2 वैरिएंट्स में उपलब्ध कराएगी और दोनों ही वैरिएंट्स का प्राइस अपना अलग अलग निर्धारित किया गया है जो की इस प्रकार है |
OnePlus 6
- 8 GB रैम + 64 GB मेमोरी = Rs. 34,999/-
- 16 GB रैम + 128 GB मेमोरी = Rs. 39 ,999/-
Specifications हाईलाइट - खूबसूरत सा दिखने वाला इस हैंडसेट में आपको उनके वैरिएंट्स के हिसाब से 3 चीज़ो में डिफरेंट देखने को मिलगा सबसे पहले रैम, मेमोरी और प्राइस, बाकी सारे फीचर्स आपको दोनों ही हैंडसेट के एक जैसे है , OnePlus 6 में आपको
Operating System Android v8.1 (Oreo), Custom UI Oxygen OS आपको मिलने वाला है अगर बात करे हम Camera की तो इसमें आपको रियर में डबल कैमेरा 16 MP + 20 MP आपको मिलने वाले है, कैमेरा को लेकर अक्सर लोगो चिंतित रहते रहे खासकर वो लोग जो सेल्फी लवर्स होते है तो उनकी इस जरुरत को देखते हुए कंपनी ने अपने इस हैंडसेट में 16 MP का एक फ्रंट कैमेरा आपको दिया है, अगर बात करें इसकी Battery को लेकर तो यहाँ पैर आपको 3300 mAh (Non Removable), फ़ास्ट चार्जिंग (5V 4A) के साथ आपको मिलने वाली है, अगर बात करें Display साइज की तो 6.28 inches (15.95 cm) की आपको डिस्प्ले कंपनी इसमें दे रही है,
Launch Date - चलिए अब बात करते है इसको कहरीदने की तो जैसे की मैंने ऊपर पहले ही इसके बारे में आपको बताया है की कंपनी अपने इस हैंडसेट को 21 मई 12pm को करेगी
Post a Comment
Post a Comment